बिजनेस रिटर्न नोएडा - अब तक की सबसे बड़ी खबर

गाजियाबाद जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी मावी व वरिष्ठ भाजपा नेता पवन मावी ने देश में चल रही करोना वायरस महामारी जैसी बड़ी बीमारी से बचने के लिए सम्मानित क्षेत्रवासियों से अपील की है! आप अपने घर में रहे व भीड़भाड़ वाली जगह से बचें समय-समय पर सैनिटाइजर से अपने हाथों को धोएं व मुंह पर मास्क लगाकर रखें !


इस वक्त खुद जिला पंचायत अध्यक्ष गाजियाबाद लक्ष्मी मावी व उनके पति वरिष्ठ भाजपा नेता पवन मावी अपने घर पर अकेले रह रहे हैं! व इस वक्त उन्होंने खुद भी लोगों से मिलना जुलना बंद कर रखा है! वही फोन के द्वारा ही क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान कर रहे हैं!


Featured Post

Business Return Magazine

  Business Return Magazine New Year Offers 2021, Discount Deals Online, 70% OFF